कान में खुजली की समस्या तो हर किसी को होती है। क्योंकि कान में कई ऐसे सेंसिटिव नर्व्स होते हैं जिसमें धूल-मिट्टी के कारण गंदगी जमा हो जाती है। जिसके कारण खुजली होने लगती है। यदि कान में किसी तरह की चोट या घाव आदि हो तो इसके कारण भी कान में खुजली हो सकती है।
कान में होने वाली खुजली के कारण
कई बार ऐसा होता है कि लोगों के कान में खुजली होती है और लोग उंगली या लकड़ी डालकर खुजलाने लगते हैं। जिसके कारण अंदर ज़ख्म बन जाता है। इसके अलावा भी कान में खुजली होने के कई कारण हैं जैसे-
- धूल-मिट्टी के कारण कान की पतली कणों में गंदगी भर जाती है जिसके कारण कान में खुजली होने लगती है।
- कई बार संक्रमण के कारण भी कान में खुजली हो सकती है। ये संक्रमण खांसी-जुकाम के कारण फैलता है।
- यदि आपको खाने की किसी चीज़ से एलर्जी हो जिसे आप खा लें तो इस स्थिति में भी कान में खुजली हो सकती है।
- कई बार लोग चाबी और पेन आदि से कान खुजाते रहते हैं इस आदत से कान से घाव बन जाता है। और ये घाव खुजली का कारण बनते हैं।
- नहाते या तैरते समय कान में पानी चला जाता है। ये पानी काफी समय तक कान में ही रह जाता है। इसके कारण भी कान में खुजली हो सकती है।
ये भी पढ़ें- आंखे फड़कना अनहोनी नहीं…हो सकती है ये बड़ी बीमारी
कान में खुजली की होम्योपैथी दवाइयां
कभी-कभार अधिक गर्मी, उमस या प्रदूषण के प्रभाव में आने से कान में दर्द व खुजली होने लगती है। ऐसे में इसका इलाज बहुत ज़रूरी होता है। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकती है। तो आज हम आपको कान की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ होम्योपैथी दवाइयां बताने जा रहे हैं। क्योंकि होम्योपैथ के द्वारा आप बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज चुटकियों में कर सकते हैं। और ये शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं डालती है। तो आइए जानते हैं।
- कैमोमिला (Kamomila)- फंगल इंफेक्शन के कारण होने वाले कान दर्द और खुजली में ये होम्योपैथिक दवा काफी लाभदायक है। इससे कान की नसों में होने वाली समस्या का भी इलाज किया जाता है।
- एकोनाइट (Aconite)- ये एक बेहतर और प्रभावी दवा है। इस दवा का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कान में दर्द, डंक, खुजली, आदि हो। इस स्थिति में एकोनाइट एक ज़ड़ी-बूटी की तरह काम करता है।
- पल्सेटिला (PULSATILLA)- यदि आपके कान में सूजन हो या कान अचानक ही लाल हो जाए और खुजली होने लगे तो उस स्थिति में आप इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
सावधानियां-
- चाबी या किसी नोकिली चीज़ से कान खुजाने से बचें।
- कानों में गर्म तेल डालने से बचें।
- स्विमिंग करते समय ईयर प्लग्स का प्रयोग करें।
यदि आप भी कान में होने वाली खुजली से परेशान हैं तो इस स्थिति में ऊपर दिए गए लेख आपके लिए बहुत लाभदायक है। लेकिन ध्यान रहे किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।
ये भी पढ़ें- सिरका करेगा कान के रोगों को जड़ से खत्म