हम हमेशा ही अपने चेहरे को लेकर सतर्क रहते हैं। लेकिन अक्सर त्वचा से जुड़ी समस्याओं की वजह से हमारे चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है। जैसे कि चेहरे पर नज़र आने वाले पिंपल, झुर्रियां, काले धब्बे आदि हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। इस लेख में आज हम आपको काले दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपायों और उनके उपचार के तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
- एलोवेरा
- आलू
- नींबू का रस
- शहद
एलोवेरा चेहरे के धब्बों को हटाने में सहायक होता है। एलोवेरा की ऊपरी परत को हटाकर उसके अंदर के द्रव को अपने काले धब्बों पर लगा लें। कुछ ही हफ्तों में आप फर्क महसूस करने लगेंगें। ध्यान रहे कि अगर आपको एलोविरा से एलर्जी है तो आपका इसका इस्तेमाल नी करें।
आपके चेहरे पर चमक लाने के लिए आलू एक अच्छा विकल्प है। एक आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर थोड़ा भिगो लें।उन टुकड़ों को काले धब्बों पर दस मिनट तक रखें। अंत में गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
नींबू के रस में थोड़ा पानी मिलाकर उसे रूई से अपने काले धब्बों पर लगाएं। दस से बीस मिनट के बाद अपनी त्वचा को पानी से धो लें। इस काम के लिए साबुन या फ़ेसवॉश का इस्तेमाल ना करें।
इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें। फिर उसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने काले धब्बों पर दस से बीस मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद अपनी त्वचा को गनगुने पानी से धो लें।
इन उपायों से आप आसानी से काले धब्बों को दूर कर सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपको बताई गई किसी भी चीज़ से एलर्जी है तो आप उसका प्रयोग ना करें।