इन 3 दवाइयों से करें 2 मिनट में खुजली गायब

Written by Juli Kumari

@Health Expert

Read Time: 5 मिनट में पढ़ें

खुजली शरीर पर होने वाली एक आम समस्या है। गंदगी, एलर्जी या कीटों के संपर्क में आने से खुजली होने लगती है। कई बार तो ऐसा होता है कि हम दोस्तों के साथ कहीं बाहर होते हैं और ये खुजली बिन बुलाए मेहमान की तरह आ जाती है। ऐसे में हमें लोगों के बीच शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं यदि आपको हमेशा खुजली की शिकायत रहती है तो ये आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।

इन 3 दवाइयों से करें 2 मिनट में खुजली गायब

  1. खुजली होने के कारण
  2. खुजली के लक्षण
  3. खुजली का इलाज
  4. खुजली की एलोपैथी दवाइयां

खुजली होने के कारण (Reason for itching in hindi)

कई बार गर्मी या मच्छर आदि के संपर्क में आने से शरीर पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। ऐसे में उन फुंसियों को नाखुनों से खुजाने पर खून बहने लगता है। जो एक जगह से दूसरी जगह पर लग जाते हैं ये आपकी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक है। यदि आप ये नहीं जानते की खुजली किन कारणों से होती है तो आइए जानते हैं खुजली होने के पीछे क्या कारण हैं?

  • त्वचा में रूखापन- यदि आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो आपको खुजली की समस्या हो सकती है। क्योंकि सूखी और रूखी त्वचा होने पर शरीर से पपड़ियां निकलने लगती हैं। जिसके कारण कहीं भी खुजली होने लगती है।
  • गर्भावस्था- यदि आप गर्भवती हैं तो गर्भावस्था में खुजली होना साधारण सी बात है क्योंकि इस दौरान शरीर में कुछ हॉर्मोनल बदलाव होते हैं। जिसके कारण त्वचा पर खुजली जैसी समस्या हो जाती है।
  • उम्र का बढ़ना- उम्र बढ़ने के कारण शरीर की त्वचा रूखी और नाज़ुक हो जाती है। इसके अलावा स्वेटर के रेशों के संपर्क में आने से भी उम्रदराज लोगों को खुजली होने लगती है।
  • एलर्जी के कारण- कभी-कभार हम गलत साबुन या तेल का इस्तेमाल कर लेते हैं जिसके कारण शरीर पर एलर्जी हो जाती है। ये एलर्जी आपकी त्वचा को परेशान कर सकते हैं, और खुजली का कारण भी बन सकते हैं।
  • हाइड्रेशन की कमी- रोगों से बचने के लिए हाइड्रेट रहना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि शरीर में पानी की कमी के कारण भी खुजली की समस्या हो जाती है।
  • डायबिटीज के कारण- ब्लड में शुगर लेवल बढ़ जाने के कारण त्वचा तक सही तरीके से खून नहीं पहुंच पाता जिसके कारण त्वचा पर लाल-लाल चकत्ते होने लगते हैं और खुजली होने लगती है।

खुजली के लक्षण (Symptoms of itching in hindi)

सूखी खुजली एक एसी परेशानी है जो किसी भी व्यक्ति को आसानी हो सकती है। इतना ही नहीं ये खुजली एक जगह से दूसरी जगह फैलने में ज़्यादा समय भी नहीं लेती हैं। ऐसे में इसके लक्षणों को पहचानकर जल्द से जल्द इसका इलाज करवाना ज़रूरी होता है। नहीं तो ये किसी घातक रोग में तब्दिल हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं खुजली के लक्षणों को आप कैसे पहचान सकते हैं।

  • खुजली होने पर शरीर में चकत्ते होने लगते हैं। और खुजली करने पर ये लाल रंग के हो जाते हैं। और इनमें काफी जलन भी होता है।
  • जब किसी व्यक्ति को खुजली की परेशानी होती है तो उसके कलाइयों, कोहनियों, कमर, बगलों, स्तन पर ज़्यादा खुजली होती है। और ऐसा लगता है जैसे शरीर पर कुछ चल रहा है।
  • खुजली से पीड़ित होने पर त्वचा को बार-बार रगड़ने से भी आराम नहीं मिलता है।
  • इस रोग के बढ़ने पर त्वचा के ऊपर छोटे-छोटे लाल दाने होने लगते हैं।
  • यदि आपको खुजली हो तो ध्यान दें ये दो सप्ताह से अधिक दिनों तक रहता है। यदि समय के साथ ये ठीक ना हो तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • नींद में भी लगातार खुजली होती है।

खुजली का इलाज (Cure for the itch in hindi)

गंदगी के कारण होने वाली खुजली और एलर्जी हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। इस समस्या को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए इनका इलाज बहुत ज़रूरी होता है। तो आज हम आपको बताएंगे की कैसे घर में ही आप शरीर पर होने वाली खुजली को रोक सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

  • नीम की पत्तियां- खुजली से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को उबाल लें। और इस उबले हुए पानी से स्नान कर लें। इससे त्वचा में मौज़ूद कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। और खुजली की परेशानी भी नहीं होती है।
  • तिल का तेल- जब खुजली ज़्यादा हो तो शरीर में तिल के तेल या फिर सरसों के तेल को गर्म करके मालिश करें। रोज़ाना ऐसा करने से खुजली की परेशानी खत्म होती है।
  • आक के पत्ते- सरसों के तेल में आक के पत्तों का रस निकलकर मिलाएं। साथ ही इसमें हल्दी की लुगदी बनाकर भी डालें। इस मिश्रण को कुछ देर के लिए गर्म करें और खुजली होने पर इसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं। इससे खुजली जल्दी रूक जाएगी।
  • आंवलासार- हल्दी, आंवलासार, मेंहदी गंधक की कजली, नीला थोथा तीवा, अजवाइन और मालकंगनी आदि को मिलाकर चूर्ण बना लें। और इसे गाय के घी में एक दिन तक घोटकर लगाएं। ऐसा करने से आपकी खुजली ठीक हो जाएगी।
  • जीरा- खुजली में आराम दिलाने के लिए जीरा बहुत फयदेमंद है। इसके लिए तीन ग्राम जीरा और 15 ग्राम सिंदूर को पीसकर सरसों के तेल में पका लें। अब इस लेप को खुजली वाली जगह पर लगाएं।

खुजली की एलोपैथी दवाइयां (Allopathy Medications for Itching in hindi)

अक्सर लोग खुजली जैसी परेशानी के लिए घरेलू इलाज पर ज़ोर डालते हैं। लेकिन ये अपना असर दिखाने में काफी समय लेते हैं। ऐसे में एलोपैथी दवाइयां ही काम आती हैं। क्योंकि इनके इस्तेमाल के तुरंत बाद ही खुजली में आराम मिल जाता है। ऐसे में आज हम आपको खुजली से छुटकारा पाने के लिए कुछ दवाइयां बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है।

  • पेर्मेथ्रिन क्रीम (Permethrin) – इस दवाई का इस्तेमाल आमतौर पर खुजली के लिए किया जाता है। इस क्रीम में रसायन मौजूद होते हैं जो खुजली वाले कण और उनके अंडों को मारते हैं। और खुजली में आराम दिलाते हैं।
  • लिंडेन लोशन (Lindane lotion) – ये एक ऐसी दवा है जिसका प्रयोग दाग, खुजली, जुएं, खरोच आदि को खत्म करने में किया जाता है। ये पपड़ी में मौजूद छोटे कीड़ों को मारता है जिन्हे हम देख नहीं पाते।
  • क्रोटामिटॉन (Crotamiton)- इस दवाई का इस्तेमाल साइड इफेक्ट्स और इंटरैक्शन, एलर्जी आदि में किया जाता है।

यदि आप भी खुजली की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में ऊपर दिए गए लेख आपके लिए बहुत लाभकारी है। लेकिन ध्यान रहे किसी भी तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करने या उसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।