ठंड का मौसम आने वाला है ऐसे में इन दिनों बालों का झड़ना और बालों में डैंड्रफ होना आदि आम परेशानी है। ये एक ऐसी समस्या है जिसके कारण बालों की शोभा खराब हो जाती है। इसलिए ठंड के मौसम में बालों की देखभाल बहुत ज़रूरी है। क्योंकि बाल किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। और यदि यही खराब हो जाएं तो सोचिए क्या होगा।
सर्दियों में बालों की देखभाल
जैसा की हमने ऊपर बताया बाल किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। जिसके लिए लोग कितनी मेहनत भी करते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास परिणाम नहीं मिलते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सर्दियों के मौसम में अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
बालों की मसाज करें
सर्दी के मौसम में हवा और प्रदूषण के कारण बाल झड़ने लगते हैं। इसे झड़ने से रोकने के लिए बालों की जड़ों में नियमित रूप से मसाज करें। इसके लिए सरसों के तेल में थोड़ा जैतून का तेल मिलाएं और हफ्ते में दो से 3 बार अपने बालों की मसाज करें। ठंड के मौसम में हल्का गुनगुना तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
नींबू का रस लगाएं
ठंड के मौसम में दही और नींबू का इस्तेमाल करने से बालों से डैंड्रफ दूर हो जाते हैं। इसके लिए एक कप दही में दो नींबू निचोड़कर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों के जड़ों पर लगाएं। और लगभग 15 मिनट तक मसाज करें। 1 से 2 घंटे बाद इसे गर्म पानी से धो लें।
आंवले का रस लगाएं
आंवला खराब हो चुके बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की वृद्धि में लाभदायक है। इसके इस्तेमाल के लिए आंवले के रस में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे बालों के जड़ों पर लगाएं। इससे खराब हो चुके बाल दोबारा ठीक हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- अगर आप भी कर रहे हैं रोज़ाना बाल धोने की गलती तो हो जाएं सावधान
कंडिशनिंग करें
ठंड में बालों को बेजान होने से बचाने के लिए बालों को धोने के बाद कंडिशनिंग करना बिल्कुल ना भूलें। इससे बालों में नमी बनी रहती है। और बाल खराब नहीं होते हैं।
गीले बाल न बांधें
बाल धोने के तुरंत बाद उसे बांधने की गलती ना करें। क्योंकि गीले बाल बांधने से बाल अच्छी तरह सूख नहीं पाते हैं और उनमें रूखापन आ जाता है। जिससे बाल खराब दिखते हैं।
बालों को ढकें
मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का दोनों ही मौसम में बाहर जाने से पहले बालों को बांधकर बाहर निकलें। ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर धूल और प्रदूषण के कण हमारे बालों को खराब और बेजान बना देते हैं।
बालों को स्टीम करें
बालो की मालिश करने के बाद गरम पानी में तौलिया डाल कर उसे निचोड़ लें। और बालों में बांधकर बालों को स्टीम करें। ये बालों को स्टीम देने का सबसे अच्छा साधन है।
हेयर सीरम लगाएं
सर्दियों में हेयर सीरम लगाना बहुत ज़रूरी होता है। यह बालों के लिए एक तरह का कंडीशनर होता है। जो बालों में नमी बनाए रखता है। ये बालों को सुलझाने का काम करता है। साथ ही ये सीरम आपके बालों को धूल-मिट्टी से बचाता है।
ये बातें भी हैं ज़रूरी-
- बालों को ट्रिमिंग करें।
- प्रेसिंग मशीन का इस्तेमाल ना करें।
- बालों को बांधकर बाहर निकलें।
- बालों के अनुसार शैम्पू का चयन करें।
- चौड़े दांत वाले कंघी का उपयोग करें।
सर्दियों में बालों के रूखेपन से तो लगभग सभी परेशान रहते हैं। ऐसे में लोग ये नहीं सोच पाते की बालों का रूखापन कैसे दूर किया जाए? कैसे बाल घने और मज़बूत हो सकते हैं। तो ऐसे में ऊपर दिया गया लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें- क्या गंजापन कर रहा है आपका कॉन्फिडेन्स कम?